![Shaurya News India](backend/newsphotos/1710955133-1000090766.jpg)
चमेली प्रतियोगिता का दूसरा दिन महिला सिंगल्स में माया कुमारी ने ३०-१५ से अनूठी जायसवाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।याशिका सिंह ने उर्वशी को ३०-२७ से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तथा महिला युगल में माया कुमारी व सीमा चौहान ने प्रियंका व उर्वशी को ३०-१५ से हराकर तथा याशिका सिंह व अनीता की जोड़ी ने गंगा यादव व गुड़िया को ३०-१५ से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग के अण्डर १५ में अंश ने अर्क्षित बिंद को ३०-१६ से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बहुत गहमागहमी भरें मैचों में अन्य मैच तक होने की संभावना है।
इस अवसर पर श्याम कुमार केसरी, सीमा केसरी, अमूल्य सिन्हा, सपन सिन्हा, नुरुल शेख, शब्बीर खान, उत्कर्ष केसरी व उद्भव केसरी ने मैच सुचारू रूप सम्पन्न कराया। संपूर्ण मैच में संतोष जायसवाल व मंसूर अहमद ने निर्णायक की भूमिका बखूबी निभाया।