चैंपियंस ट्रॉफी जीती टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह इनाम देने का ऐलान किया है। यह राशि टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ में बांटी जाएगी।
"BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को 3-3 करोड़ रुपए, मुख्य कोच को 3 करोड़ रुपए, सहायक कोचिंग स्टाफ को 50 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं BCCI के अधिकारियों को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे। चयन कमेटी के सदस्यों को भी 50-50 लाख रुपए मिलेंगे।