Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 शहाबगंज।दी बनारस पब्लिक स्कूल के समीप सोमवार को चाणक्य डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने फ़ीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए युवा पीढ़ी अग्रसर है। डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं को एक नई दिशा देने में मुख्य भूमिका निभाएगी। साथ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।उन्होंने स्वयं लाइब्रेरी में पढ़ाई की है।डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी में बैठने और उपकरण रखने की सुविधा,निशुल्क वाई-फाई इंटरनेट,शुद्ध पानी के साथ-साथ हिन्दी और अंग्रेजी न्यूज पेपर की निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।

 

लाइब्रेरी को बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है तथा सुरक्षा को देखते हुए इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।छात्र यहां फ्री इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे। जिससे उनको ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी। परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को लाइब्रेरी से कॉफी सहायता मिलेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति,प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज मिर्ज़ा रिज़वान बेग,चन्द्रभूषण पाण्डेय,विद्याधर पाण्डेय चंद्रशेखर पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।

 

इस खबर को शेयर करें: