लखनऊः आंचलिक केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 21 फरवरी और 22 फरवरी के लिए प्रदेश के कई इलाकों को अलर्ट पर रखा है। आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, लखनऊ, कानपुर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली व आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के अलावा बादल-बिजली का असर दिख सकता है।
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708493173-1887112197.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708493182-373217371.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708493191-1374663504.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708493201-1113723563.jpeg)