Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया।आप को बता दे 19 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भाभी नयनतारा देवी का स्वर्गवास हो गया था। जिनका 31 दिसंबर को उनके पैतृक गांव भभौरा में 13 मई कार्यक्रम होना है। जिस में शामिल होने के लिए आज  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे। जिसको लेकर के जिला प्रशासन पूरी तैयारियां पूर्ण कर लिया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरीके से चाक-चौबंद है। डीएम एसपी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

 आपको बता दें क्षेत्र के सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर परिसर में बन रहे हेलीपैड पर  कल देर शाम  डीएम ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल ने पहुंचकर  निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई। जिसमें उनको कई महत्वपूर्ण बातों के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री के आगमन का प्रोटोकाल जिला प्रशासन को मिल चुका है। आज 11:20 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में उतरेगा। जिसके बाद वह सड़क मार्ग से अपने गांव भभौरा में पहुंचेंगे। और अपने पैतृक गांव में लगभग 5 घंटे रहने के बाद सीधे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4:20 पर हेलीकॉप्टर द्वारा लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं अगर वीआईपी की बात करें तो मुख्य रूप से यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के भी मौजूद रहने की संभावना है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहेंगे।

 

संवाददाता- मो. तसलीम
 

इस खबर को शेयर करें: