Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली धानापुर। अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चंदौली इलेवन ने सीवान बिहार को रोमांचक मैच में दो गोल से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। क्वार्टर फाइनल मैचबल मुख्य अतिथि बूढ़ेपुर ग्राम प्रधान समाजसेवी मनोज उपाध्याय रहे।

जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल से मन और मस्तिष्क का विकास होता है।

45-45 मिनट के खेल में पहले हाफ में सीवान की टीम चंदौली पर लगातार दबाव बना रही थी और कई बार गोल का प्रयास किया लेकिन चंदौली के  कीपर गुफरान ने सभी प्रयास विफल कर दिया।

दूसरे हाफ के 30वे मिनट में चंदौली के खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास से फैसल ने बेहतरीन गोल कर चंदौली को एक गोल से बढ़त बना लिया। दूसरा गोल 42वे मिनट में  चंदौली के अजीत ने गोल कर बढ़त बना लिया। इस तरह चंदौली दो गोल से जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।

इस दौरान मुख्य रूप से शाह आलम खान, मंजूर खान, केदार यादव, विष्णु शर्मा, नईमुल हक खान, मनीष सिंह, अशोक, गोपाल राम, सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहें। कमेंट्री आतिफ खान, संचालन इनाम खान, और निर्णायक राशिद खान शमशाद खान रहे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: