Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली:-आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली गोतस्करी के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में थाना चंदौली पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप पर गोवंश लादकर JIO पेट्रोल के पास वाराणसी की तरफ से आकर वहीं पर खडी है ।

पिकअप न- UP70NT4251 पर गोवंश को वध हेतु बिहार लेकर जा रहे है । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा JIO पेट्रोल के पास पिकअप के पास से 02 व्यक्ति को 01 गाय के साथ पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति का  नाम चालक ज्ञानचन्द्र सरोज S/Oरामनरायन सरोज निवासी तरहटी थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष तथा दूसरे का  नाम अनिल बिन्द S/Oजवाहर बिन्द निवासी तरहटी थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 36 वर्ष बताया तथा अपने को गाडी नम्बर UP70NT4251 पिकअप का वाहन स्वामी होना बताया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-230/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत मु0अ0सं0- 
1.मु0अ0सं0 230/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण  अधीनियम  थाना व जिला चन्दौली 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.ज्ञानचन्द्र सरोज S/Oरामनरायन सरोज निवासी तरहटी थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष
2.अनिल बिन्द S/Oजवाहर बिन्द निवासी तरहटी थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 36 वर्ष
बरामदगी-
1.एक अदद पिकअप  जिसका नम्बर - UP70NT4251
2.01 राशि गाय  
गिरफ्तारी टीम का विवरण – 
1.प्र0नि0 श्री संजय कुमार  सिंह प्र0नि0 चन्दौली ।
2.वरि0 उ0नि0 शिवपूजन बिंद  थाना व जिला चन्दौली ।
3.उ0नि0 श्री कन्हैया लाल मौर्य  थाना व जिला चन्दौली ।
4.हे0का0 संजीत शाह  थाना व जिला चन्दौली ।

रिपोर्ट चंचल सिंह

इस खबर को शेयर करें: