वाराणसी में डाफी स्थित कमला वाटिका में चंडिका महायज्ञ की शुरुआत हो चुकी है भागवत कथा का शुभारंभ होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया यात्रा कमला वाटिका से होते हुए चौरा माता मंदिर सीर गेट से पुनः वापस कमला वाटिका तक संपन्न हुआ मां गीताम्बा तीर्थ की अगुवाई में 19 मार्च से कथा का शुभारंभ हो चला है जो 27 मार्च तक चलेगा वाराणसी और आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है
रिपोर्ट पुनीत यादव