Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

दिनांक 21/04/2025 को अमृता सिंह की अध्यक्षता में महिला शिक्षक संघ वाराणसी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक को गर्मी की भयावहता को देखते हुए विद्यालय समय परिवर्तन के लिए दिया ज्ञापन।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समय परिवर्तन का आश्वासन दिया।
वर्तमान समय में विद्यालय का समय 8 से 2:00 बजे है जिसमें ग्रामीण परिवेश बेसिक के बच्चों एवं दूर दराज के क्षेत्र से आने वाले शिक्षकों को गर्मी की भयावहता का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आए दिन उनकी तबीयत खराब होने की सूचना प्राप्त हो रही है। पूरे प्रदेश में गर्मी की प्रचंडता को देखते हुए विद्यालय के समय परिवर्तन को करना नितांत आवश्यक है।
महिला शिक्षक संघ ने ज्ञापन में विद्यालय के समय को 7:30 से 12:30 करने के लिए मांग किया है।
ज्ञापन देने में जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी आराधना दुबे, सरोज पांडेय, सरिता पाण्डेय, उत्तमा रानी के साथ महिला शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें: