Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल करना हो रहा है मुश्किल वाराणसी पुलिस कर रही है एक्स्ट्रा वर्क,शादियों का सीजन शहर में वीआईपी आवागमन बन रहा है मुख्य कारण एक तरफ मिशन शक्ति, ऑपेरशन कनविक्शन जैसे कई ऑपेरशन वाराणसी पुलिसकर्मियों की तबियत हो रही है खराब ,बात करे मंडुआडीह चौराहे पर रोज घण्टो लगने वाला जाम लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रिज बनने से रहता है सुबह से रात तक जाम की चपेट में मंडुआडीह कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार राय व थाना प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा घण्टो छुड़ाते है जाम आज एसीपी रोहनियां विदुष सक्सेना को भी पैदल जाम छुड़ाते हुये शाम को देखा गया है आस पास फैले लॉन व उल्टी दिशा में चलने वाले लोग बन रहे है मुख्य कारण।
   

  यातायात व्यवस्था को और सुदृण बनाने के लिए यातायात पुलिसकर्मियो को शहर में कई जगह पर और लगाने की आवश्यकता है जो कि नही हो रहा है 8 बजते ही ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी भी छोड़ देते है ।


सिर्फ अपराध नियंत्रण पर नही वाराणसी पुलिस को आवश्यकता है यातायात व्यवस्था के लिए भी कार्य करने के लिए ऑपेरशन ट्रैफिक कंट्रोल चलाने की ,शहर में ओवरब्रिज तो ढेर सारे बन गये है लेकिन इंक्रोचमेंट रोड छोटी होने से मंडुआडीह, पांडेयपुर में घण्टो रहता है जाम की स्तिथि।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: