शहाबगंज अमांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को चौहान एकता फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग, जूते, मोजे, ड्राइंग बॉक्स, कॉपियां आदि वितरित की गईं। शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सुरेश चौहान ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना ही उनका उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि यह पहल उन बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास है, जो अब तक इससे वंचित हैं।पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है,
और निःशुल्क शिक्षण सामग्री से अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। डॉ. निलेश मालवीय ने सुझाव दिया कि बच्चों के लिए एक समान ड्रेस कोड होना चाहिए, जिससे उनमें एकरूपता का भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत और समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कमलेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान यदुनाथ चौहान, अब्बास अली, रतीश कुमार, रामसुचित दुबे, सुनील चौहान, विनोद सिंह, रत्नेश यादव, मनीष सिंह, प्रीतम गुप्ता, वीरेंद्र कुमार सिंह, गणेश जायसवाल, हर्ष कुमार मौर्य, रमेश कुमार मौर्य, श्रीराम पाण्डेय,
अभिषेक वर्मा, सूरज सिंह, सूरज जायसवाल, केशरीनंदन जायसवाल, रितेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, बाबू शिवम गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश कुमार ने किया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)