Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मंडुवाडीह क्षेत्र के एफसीआई मोड़ के समीप रविवार की सुबह बड़ी गैबी निवासी पिंटू सोनकर से क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कर चार सोने की अंगूठी एक ब्रेसलेट वह एक चेन ठग लिए।

पीड़ित ने थाने पर तहरीर दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार बड़ी गैबी निवासी पिंटू ठेकेदार हैं। और छत के ढलाई का कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार अभी वह लेबर  मंडी के समीप पहुंचा था। तभी वहां पर खड़े कुछ लोग एक व्यक्ति की तलाशी ले रहे थे। और इन्हें भी रोक लिया और कहने लगे आगे हत्या हुई है।

 यह कहकर उन्होंने उससे सोने के आइटम उतरवा लिया और बदलकर कागज में बांधकर पिंटू को थमा दिया। और कहां जल्दी यहां से चले जाओ या सुन पिंटू वहां से चल दिए और आगे जाकर देखा तो उनके द्वारा थमाया गया कागज खोलकर देखें तो उसमें रोल गोल्ड का एक अंगूठी व एक चेन था।मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा व मंडुवाडीह थाना प्रभारी भारत उपाध्याय मामले की जांच कर रहे हैं।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: