Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः चेतगंज पुलिस द्वारा एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। बताया जाता है की पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय के कुशल नेतृत्व में 24 नवंबर को उ0नि0 श्रीप्रकाश सिंह  चौकी प्रभारी तेलियाबाग मय हमराह पुलिस बल के साथ गस्त कर रहे थे इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि धारा 379 भादवि में  वांछित जो मोबाइल चोरी किया था । वह व्यक्ति चौकाघाट कि तरफ से पैदल तेलियाबाग की तरफ आ रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचकर मुखबिर खास की निशान देही पर अभियुक्त सुदर्शन पटेल पुत्र विरेन्द्र पटेल पता चिल विला कुण्डी , थाना बड़ागांव जनपद  वाराणसी को एक बारगी दबिश देकर मौके पर पकड़ लिया गया ।  अभियुक्त सुदर्शन पटेल उपरोक्त की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के पास से एक मोबाइल रियल मी बरामद कर उसे जेल भेज दिया ।


इस सम्बन्ध में बताया गया की 23.नवम्बर को वादिनी मुकदमा का मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध तहरीर दी गयी थी जिसके आधार पर  थाना स्थानीय पर धारा 379 भादवि विरूद्ध  पंजीकृत हुआ था । पूछताछ के दौरान अभियुक्त सुदर्शन पटेल ने बताया कि साहब मैनें 23, नवंबर को समय 09.30 बजे रात्रि में एक महिला की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया था आज मै अपनी मोटर साइकिल के बारे मे पता लगाने जा रहा था कि आप लोग को देख कर मैं भागने के फिराक में था कि आप लोगों द्वारा मुझे पकड़ लिया ।


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 श्रीप्रकाश सिंह , चौकी प्रभारी तेलियाबाग ।उ0नि0 श्री पनव पाण्डेय हे0का0 अजीत कुमार सिंह,का0 अमरजीत शामिल रहे ।

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: