Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी-- जनपद में आनलाइन जुआ खेलने व खेलाने वाले के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त काशी के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित चेतगंज पुलिस टीम द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर आनलाइन जुआ खेलने खेलाने वाले तीन अभियुक्तों को तेलियाबाग पूर्वांचल बांटी चोखा रेस्टोरेंट के बगल से रात्रि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम पहले का अमित चौहान पुत्र स्व.भुवाल चौहान निवासी मलाईटोला मछली मंडी चौकाघाट वाराणसी, दूसरे का वीरेंद्र कुमार सिंह पुत्र रत्नेश्वर निवासी पियरिया पोखरी तेलिया बाग वाराणसी और तीसरे का बृजेश कुमार पुत्र रामसेवक निवासी गांव शिवरामपुर कला केराकत जौनपुर हाल पता हुकुलगंज नई बस्ती वाराणसी बताया गया। पुलिस द्वारा उनके कब्जे से दो एन्ड्रायड फोन व 6920/नगदी बरामद किया गया। तीनों अभियुक्तों को रविवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि 26 जुलाई को थाना चेतगंज पुलिस द्वारा  होटलों, वाहनो की चेकिंग की जा रही थी।तभी जरिए मुखबिर पता चला कि तेलिया बाग पूर्वांचल बाटी चोखा रेस्टोरेंट के बगल में कुछ व्यक्ति ऑनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से कुछ लोगों को जुटाकर जुआ खेल वह खिला रहे हैं। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेरेबंदी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तो का यह कृत्य  धारा 13 जुआ अधिनियम का दण्डनीय अपराध है। पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए कहा जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा, उ0 नि0 अभिषेक कुमार सिंह, हे0का0 नरेंद्र तिवारी, का0 सुन्दरम पाण्डेय शामिल रहे।

इस खबर को शेयर करें: