गोपीगंज नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव धाम मे 18 मार्च से आयोजित द्वितीय भव्य रुद्र महायज्ञ के लिए रविवार को भूमि किया गयाlकाशी विश्वनाथ धाम के मुख्य अरचक श्रीकांत जी महराज ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच कियाl
बाबा बड़े शिव धाम मे शिव परिवार की ओर से 18 मार्च से 25 मार्च तक रुद्र महायज्ञ का आयोजन को किया गया हैl इसके लिए काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य पुजारी (अरचक) श्रीकांत जी महराज ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ कियाl
शिव परिवार के दीपक मोदनवाल ने बताया कि शिव परिवार की ओर से 18 मार्च से 25 मार्च तक महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके लिए भूमि पूजन किया गयाl भूमि पूजन के साथ तैयारी शुरु कर दी गई हैl
इस मौके पर आचार्य शरद पांडेय,आचार्य शशांक पांडेय,दीपक मोदनवाल,रोहित मिश्रा,काजू अग्रहरि,घनश्याम जायसवाल, सुनील अग्रहरि,अभिषेक,नितेद्र पांडेय व अन्य रहेl
रिपोर्ट जलील अहमद