सैयदराजा(चंदौली)आदर्श नगर पंचायत एवं बगहीं कुम्भापुर गाँव स्थित वन विभाग की नर्सरी में सोमवार की दोपहर मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव पश्चिमी क्षेत्र कानपुर एन0रविन्द्रा द्वारा सैयदराजा एवं बगही कुम्भापुर स्थित पौधशाला का सूच्छमता से निरीक्षण किया गया ।
उन्होंने यहां के पौधारोपण में विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधों सहित उनके गुणवत्तापूर्ण पौध एवं उसकी उपलब्धता पर संतोष जताया ।
मुख्य वन संरक्षक एन0 रविन्द्रा ने कहा कि पौधारोपण हेतु सरकार के व्दारा पौधारोपण के लिए चलाये जा रहे
अभियान के क्रम एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप विभिन्न प्रजातियों के पौधों का विभिन्न विभागों को वितरण हेतु उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया।
अन्त में उन्होंने यह भी कहा कि पौधा वितरण के तहत् किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी ।
मुख्य वन संरक्षक के साथ में उप प्रभागीय वन अधिकारी चकिया सत्यपाल प्रसाद ,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी छबिनाथ त्रिपाठी, मनोज कुमार श्रीवास्तव,रवि कुमार सिंह वन दरोगा आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366