Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आप सभी से अनुरोध है कि कोई ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों या उनके माता या पिता किसी एक कि मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हो गई है

और बच्चों कि उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसे परिवारों के दो बच्चों को प्रत्येक को 4000/= प्रतिमाह मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत मिलेगा ।

ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलाये ।
 फार्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कराये 
इस पुण्य कार्य मे भागी बने!


सभी लोगो से अनुरोध है कि यह फार्म कम से कम 10 -10 लोगो को भेजिये,  सबको जानकारी देकर किसी बच्चे को लाभ दिलाया जा सके 

 Documents -

   1. बच्चा एवं मां का Joint खाता 
2. राशन कार्ड 
3. आधार कार्ड (मां एवं बच्चा का)
4. स्कूल Id Card/ Principal से लिखा कर
5. Fathers Death Certificate 
6. Income Certificate (72000/75000)
नोट - CWC Office में फॉर्म मिलता है और वहीं जमा भी होता है  field worker भी साथ में ले जाकर जमा करते हैं मां और बच्चे को साथ में जाना जरूरी है

 

 

इस खबर को शेयर करें: