![Shaurya News India](backend/newsphotos/1731829187-whatsapp_image_2024-11-17_at_12.47.46_pm.jpg)
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को धर्मसंघ महामंत्री जगजीतन पाण्डेय से भेंट की। सर्किट हाउस में हुई इस भेंटवार्ता में जगजीतन पाण्डेय ने मणि मंदिर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव का प्रसाद मुख्यमंत्री को भेंट किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के सनातन धर्म के प्रति उनके योगदान, गौरक्षा आन्दोलन एवं राम मंदिर आन्दोलन में स्वामी जी की अविस्मरणीय भूमिका की चर्चा की।
इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही धर्मसंघ आकर धर्मसम्राट को नमन करने की बात भी कही। आधे घण्टे तक हुई इस मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पण्डित जगजीतन पाण्डेय के साथ काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास के सदस्य प्रो. ब्रजभूषण ओझा भी उपस्थित रहे।