Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: सीएम योगी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेगे। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे।
 इस बैठक विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीएम योगी मौके पर भी जाएंगे और परियोजनाओं की हकीकत जानेंगे।


वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ  के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक शाम 4:00 बजे उनका हेलीकॉप्टर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंचेगा। यहां से सीएम सड़क मार्ग से सीधे दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार एंड विद्यालय जाएंगे।यहां हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट की ओर से संचालित पूज्य भाई जी अन्य क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद फुलवरिया फोरलेन समेत अन्य चल रही परियोजनाओं की प्रगति देखेंगे।इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधा सर्किट हाउस पहुंचेगा।

यहां कुछ देर विश्राम के बाद सीएम योगी विकास कार्यक्रमों के साथ संचालित हो रही परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे और कानून व्यवस्था के बारे में समीक्षा करने के पश्चात श्री काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाएंगे. दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद बुधवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन जिले में इस समय 8675 करोड़  रुपए से ज्यादा की चल रही 52 परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस समीक्षा बैठक में 6054 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत की 16 सड़कों के साथ ही कल शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी 131 करोड़ की नौ परियोजनाओं के अलावा कई अन्य कार्यों की समीक्षा भी शामिल हैं।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: