वाराणसी मेहदीगंज में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ महराज जी प्रस्थान कर सर्वप्रथ प्रधान मंत्री मोदी जी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारी लोगों को दिशा निर्देश दिए और प्रधान मंत्री मोदी जी के आगमन के मद्देनजर कहा कि प्रशासन चुस्त दुरुस्त होना चाहिए जगह जगह पर अपना त्रिनेत्र खोलकर अपने कर्तव्यों का पालन करें ताकि कोई अनहोनी या दिक्कत न हो।
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ महराज जी के साथ पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी शामिल थे जिन्होंने खुद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अपने उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की जिसमें कार्यों को गति प्रदान करते हुए राजातालाब, रोहनिया, मीरजामुराद थाना प्रभारी के साथ इत्यादि थानों के पुलिस प्रभारी मयफोर्स के साथ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ महराज की सुरक्षा में तैनात रहे।।