Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काशी क्षेत्र की 12 सीटों के लिए आगामी दिनों में पांच सभाएं होने जा रही हैं। भाजपा की केंद्रीय लोकसभा चुनाव संचालन समिति ने सभास्थल के बाबत क्षेत्रीय पदाधिकारियों से जानकारी मांगी है। सभाओं की शुरुआत वाराणसी के आसपास की लोकसभा सीटों से होगी।


पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की जनसभाएं व रैली को लेकर यूपी के साथ ही दूसरे राज्यों से भी डिमांड आ रही है। मुख्यमंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों से प्रबुद्ध सम्मेलनों का आरंभ कर चुके हैं। एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जनसभाओं के बाद अब पूरब की ओर तैयारी शुरू हो चुकी है। चूंकि प्रदेश के साथ ही दूसरे राज्यों में भी योगी की सभाएं प्रस्तावित की जा रही हैं। लिहाजा, सभी स्थानों का विवरण मांगा जा रहा है। पार्टी हाईकमान का निर्देश है कि एनडीए गठबंधन वाली सीटों पर स्थल चयन को लेकर उनके नेताओं से राय-मशविरा किया जाये। क्षेत्रीय पदाधिकारियों की मानें तो सभी लोकसभा क्षेत्रों में सामाजिक समीकरण के आधार पर सभा का स्थल का चयन किया जाएगा।

 

इस खबर को शेयर करें: