अयोध्याः मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में सोमवार सुबह दर्शन किया। योगी राम मंदिर परिसर में VIP दर्शन और लोगों की सुरक्षा पर नए सिरे से तैयार ब्लू प्रिंट पर चर्चा कर रहे हैं। दरअसल, त्रिपुरा, असम, राजस्थान, गोवा समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके साथ वहां की कैबिनेट रामलला के दर्शन करने के लिए अलग-अलग तारीखों में आ रहे हैं।
4 मार्च तक अयोध्या में VIP मूवमेंट बढ़ गया है। ऐसे में ट्रैफिक और सुरक्षा समीक्षा को लेकर योगी खुद अयोध्या पहुंचे हैं। योगी 3 घंटे तक अयोध्या में रहने वाले हैं। उनके साथ स्पेशल DG प्रशांत कुमार, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नीतीश कुमार, एसपी राजकरण नायर, एसपी सुरक्षा पंकज पांडे मौजूद हैं। साथ में, मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा और ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी मौजूद हैं।