Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहाः विकास खण्ड के आलमपुर सोनकर बस्ती को जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग तीन दशक से बदहाली का दंश झेल रहा था। जिसको ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव द्वारा सुलझाकर लाखों रुपए लागत से सीसी रोड और नाली निर्माण शुरू कराया।वही इसके निर्माण पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है।ग्रामीणो का कहना है कि अब घरों में नाबदान का पानी नही जमा होगा।


 आलमपुर गांव के जीटी रोड से होकर सोनकर बस्ती को जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग तीन दशक से नाबदान के पानी से लबालब भरा रहता था। कई बार ग्रामीणों ने इस समस्या को दूर करवाने का प्रयास किया ।लेकिन किसी न किसी कारण से समस्या दूर नहीं हो पाई। इसको ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव ने सोनकर बस्ती के सभी लोगो की सहमति से लगभग15 लाख रुपए की लागत से सीवर के पानी की निकासी के लिए नाली के साथ-साथ इंटरलॉकिंग लगाकर मुख्य मार्ग बनाने का कार्य शुरू कराया। इससे ग्रामीणों के नाबदान का पानी निकासी के साथ-साथ आवागमन में काफी सहूलियत होगी। जबकि इस मार्ग पर आवागमन करते समय ग्रामीण अक्सर गिरकर चोटिल हो जा रहे थे। लंबे समय से समस्या को लेकर महिलाओं बच्चों के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी यह मुख्य मार्ग परेशानी का सबब बना हुआ था।इसके निर्माण से ग्रामीणो में हर्ष है।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: