![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718354114-whatsapp_image_2024-06-13_at_8.16.39_pm.jpg)
चंदौली। सकलडीहा ब्लाक के पद्मनाथपुर ग्राम सभा में गुरुवार को सुबह नहाते समय तालाब में डूब जाने के कारण बालक की मौत हो गई, जिससे घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वही इस हृदय विदारक आकस्मिक घटना के कारण पूरे ग्राम सभा में गम का माहौल व्याप्त है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बच्चों के साथ खेलते हुए बालक तालाब पर गया था।
वही सभी बच्चों के साथ वह भी तालाब में स्नान करने लगा तभी अचानक गहराई में जाने के कारण उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ग्राम सभा निवासी संतोष राय को एक पुत्र और एक पुत्री है
वही पुत्र की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई गई जब सभी बच्चे तालाब में स्नान कर रहे थे की एक बालक गहराई में चला गया जिस पर साथ में स्नान कर रहे बच्चों द्वारा चीख पुकार लगाई गई बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग तालाब पर एकत्रित हो गए
बहुत खोजबीन के पश्चात किसी प्रकार बालक को बाहर निकल गया इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां उपस्थित डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया इसके पश्चात लोगों द्वारा बलुआ घाट पर बालक का अंतिम संस्कार किया गया वहीं घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी