Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदऊ इलाके में पतंग उड़ाते समय पानी कें टंकी गिरने से बालक की मौत बताया जाता है की आदमपुर थाना क्षेत्र कें भदऊ इलाके में सोमवार की सायः काल दलित बस्ती में रहने वाला बाबू कुमार 11 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कैलाश राम वही दलित बस्ती से सटे जल निगम की बिल्डिंग पर चढ़ पतंग उड़ा रहा था इस दौरान वहां बने जल निगम की टंकी में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गईं इस दौरान परिजन आनन फान्नन में उसे निकाल चिकत्सक कें यहा पहुचे जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया वही परिजन पुलिस को सूचना दिये बैगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया घटना की जानकारी पर पहुंची आदमपुर पुलिस को उसके चाचा सोमू ने बताया की हम लोग हॉस्पिटल ले गये मृत की जानकारी होने पर   वही से ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया वह सात बच्चो में सबसे छोटा था

इस खबर को शेयर करें: