Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर।  
बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण किए जाने के आदेश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय कपसौर विकास खंड पहाड़ी परिसर में बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार के सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्य किया। उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण प्रथम और सबसे महत्वपूर्ण कदम है। वृक्षारोपण के बिना पर्यावरण संरक्षण की बात करना पूरी तरह बेमानी है। हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधों को लगाना चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए। तत्पश्चात पर्यावरण में उपस्थित नुकसानदायक वस्तुएं यथा प्लास्टिक पदार्थ आदि को नष्ट करने के लिए प्रयास करना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मनीष कुमार दुबे, नम्रता त्यागी, दुलारी देवी, धीरज कुमार सहित दर्जनों लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

इस खबर को शेयर करें: