वाराणसीः कमिश्नरेट लोहता महमूदपुर प्राधमिक विद्यालय में बच्चो को योग कराकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिनमें काफी संख्या में बच्चे विद्यालय में आए हुए थे. प्राथमिक टीचर के द्वारा बच्चों को योगा कराकर से सफल बनाए गया जिनमे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पा देवी किरन देवी रेखा देवी तारिक हसन अजीत आदि टीचर मौके पर उपस्थित और बच्चों को योगा करा कर इसे सफल बनाया गया है.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता