![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721113463-whatsapp_image_2024-07-15_at_10.46.21_pm.jpg)
चंदौली महमदपुर-जमालपुर स्थित गांव में बना प्राथमिक बिद्यालय के बच्चे कीचड़ भरे मार्ग से आते जाते है । अभिभावकों ने मार्ग पर पानी से निजात के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगा चुके है ।
महमदपुर-जमालपुर में बना चकरोड क्षतिग्रस्त होकर जगह जगह गढ्ढा हो गया है । इस मार्ग से टाण्डा,सरौली गांव के लोग भी तीरगांवा होते हुए सैदपुर गाजीपुर जाते है ।
इसी मार्ग से प्राथमिक बिद्यालय के बच्चे भी आते जाते है । मार्ग पर जगह जगह गढ्ढा होने से बरसात में मार्ग पर कीचड़ व पानी भर जाता है । जो मजबूरी में बच्चे कीचड़ भरे मार्ग से आते जाते है ।
इसी में वाहन आने जाने से छींटा पड़ने से बच्चो,अध्यापकों व ग्रामीणों के कपड़े भी गन्दा हो जाते है ।
कभी कभी बच्चे इसमे फिसलकर गिरकर चोटहिल हो जाते है । अभिभावकों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई किन्तु इसका मरमत्त भी नही कराया गया । जिसे लेकर अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366