![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719731572-whatsapp_image_2024-06-29_at_6.15.54_pm.jpg)
चंदौली। सकलडीहा ब्लाक अंतर्गत विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की चहल कदमी शुरू हो गयी, जहाँ पहले दिन तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। चर्चा के दौरान प्रधानाध्यापक दिनेश रस्तोगी ने बताया कि दो दिन तक समर कैंप का आयोजन होगा।
इसके बाद 01 जुलाई से सुबह 08 बजे से दोपहर के 02 बजे तक पठन पाठन का कार्य होगा। श्री रस्तोगी ने बताया कि 25 जून से विद्यालय खोले जाने का दिशा निर्देश जारी किया गया था। वही 28 व 29 जून को समर कैंप का आयोजन किया जाना है।
जिसके क्रम में शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल खुल गए। शासन के निर्देश के अनुसार बच्चों को टीका लगाकर स्कूलों में स्वागत किया गया तथा बच्चों को मीठे पकवान व्यंजन खिलाकर उन्हें और अधिक मात्रा में उपस्थिति दर्ज करने के बारे में बताया गया।
हालांकि इतने अंतराल के बाद परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित पहले दिन संतोषजनक नही रही। वही टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसमें प्राथमिक विद्यालय नंबर वन, कंपोजिट विद्यालय सकलडीहा
के साथ विभिन्न विद्यालय पर शिक्षकों की उपस्थिति प्राप्त हुई तथा शिक्षक अपने विद्यालयों की साफ सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में व्यस्त पाए गए। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार रस्तोगी,सहायक अध्यापक सलीम जावेद शेख, रेनू यादव एवम शिक्षामित्र सगुफ्ता बानो, हिमांशु पांडेय, आशुतोष के साथ अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366