Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः राहुल ग्रुप, मुंबई द्वारा संचालित महूअर कला स्थित राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के क्लास दसवीं और बारहवी की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा । क्लास दसवीं में आंचल मौर्या, कल्पना गौतम, अमृता मौर्या, आलोक यादव, आयुष कुमार सिंह, यश यादव, मोहम्मद जीशान, आदित्य दुबे, आयुष तिवारी, अंजली पांडे, उत्कर्ष चौरसिया, वैष्णवी यादव और अविनाश श्रीवास्तव टॉपर रहे। वही क्लास बारहवीं में मेघा वर्मा, दिव्यांश सेठ, तुषार यादव, आदित्य कुमार यादव और विनित कुमार राबिबंशी टॉपर्स रहे।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक आनंद तिवारी ने अभिभावक, बच्चों और स्कूल के सभी सदस्यों को मिष्ठान खिलाकर,बच्चो को सम्मानित कर बधाई देते हुए कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है । जिनके जीवन में एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते है। 


      इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजेश सिंह, देवेंद्र प्रताप त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, प्रशांत शर्मा, सूरज शर्मा, प्रिंस उपाध्याय, सतीश उपाध्याय, नेहा उपाध्याय, प्रज्ञा यादव, पूजा पांडेय, मुन्ना गुप्ता आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: