![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730962272-whatsapp_image_2024-11-07_at_9.55.59_am.jpg)
श्रीमती देवकली इंटर कालेज जमालपुर के मैदान में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों के ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह,बीईओ देवमणि पांडेय एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.राजन सिंह ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया। सहिजनी हरदी प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया।
प्राथमिक बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में प्रियांशु कुमार भुइली न्याय पंचायत,100,200 एवं 400 मीटर दौड़ में आदित्य भुइली न्याय पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद में राहुल मदारपुर डकही प्रथम रहे।
बालिका वर्ग में 50 एवं 100 मीटर दौड़ में ब्यूटी भुइली न्याय पंचायत,200 मीटर दौड़ में रंजना ओड़ी न्याय पंचायत एवं 400 मीटर दौड़ में रानी डोहरी न्याय पंचायत ने प्रथम स्थान हासिल किया।लंबी कूद में संध्या कुमारी मदारपुर डकही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक बालक वर्ग के लंबी कूद में गणेश जयपट्टी कला न्याय पंचायत प्रथम स्थान प्राप्त किया।गोला फेंक में नदीम भुइली,चक्का फेंक में किशन जयपट्टी कला,200 एवं 600 मीटर दौड़ में हरिदास बरईपुर न्याय पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग के लंबी कूद में शिवानी भुइली न्याय पंचायत,गोला प्रक्षेप में प्रकृति भुइली, चक्का फेंक में नेहा मदारपुर डकही न्याय पंचायत एवं 200 एवं 600 मीटर दौड़ में सपना भुइली न्याय पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता के दौरान बृजेश भूषण सिंह एवं सत्येंद्र सिंह ने उद्घोषक की भूमिका निभाई।इस दौरान एसआरजी सरिता तिवारी, नित्यानंद सिंह, वंदना देवी आलोक मिश्रा,संतोष सिंह,प्रभाकर सिंह,गजेंद्र प्रताप वृजेश सिंह सिंह,वंदना सिंह,सुधीर सिंह,अरविंद तिवारी,आकाश सिंह ईत्यादि लोग मौजूद रहे।