Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


वाराणसीः पुलवामा के बलिदानियों की बरसी पर हर साल इन्हें हर लोग  अपने ढंग से याद करते है। कोई इनके स्केच बनाता है, कोई इनके शौर्य को याद करता है।  काला दिवस मनाते हुए नव सृजन फाउंडेशन संस्था के बच्चों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों के नाम एक दीपक जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया.

 14 फरवरी को  हम लोग सरस्वती पूजा और वैलेंटाइन डे बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं परंतु हमें यह याद होता है कि इस  दिन काला दिवस भी होता है परंतु हम लोग एक दीपक उन वीर जवानों के लिए नहीं जलाते हैं जो हमारे देश के लिए शहीद हो गए उनको श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करते हैं पुलवामा  हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली। पुलवामा हमले में हमारे 40 वीर जवान शहीद हो गए थे उन जवानों को शत-शत नमन एवं नव सृजन फाउंडेशन संस्था के बच्चों के इस कार्य को भी नमन.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: