सकलडीहा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर गुरूवार को श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतक सैनिकों और पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर मृतक आत्माओं के शान्ति के लिए मौन धारण कर प्रार्थना की गई । विभिन्न संगठन के लोगों ने आतंकियों के साथ आंतक के आकाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया।
प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि ऐसे अपराध करने वाले आतंकी संगठनों की हम निंदा करते है। ऐसे कृत्य करने वाले लोग मानव के नाम पर कलंक है । भारतीय सेना ऐसे संगठनों को करारा जवाब देगी । इस अवसर पर ज्योति भारद्वाज, धर्मराज प्रसाद सतीश कुमार सुरेश कुमार मृत्युंजय झूलन और स्कूल के बच्चे मौजूद रहे। वही तहसील में डेमोक्रेटिक बार के पूर्व अध्यक्ष अतुल तिवारी,नितिन तिवारी,पंककज यादव, जर्नान मिश्रा,शिवाजी लाल, दुर्गेश सिंह,अंकित तिवारी ने घटना की कड़ी निंदा किया।
रिपोर्ट अलीम हाशमी