Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

वाराणसी 13.02.25 दिन गुरुवार को मोहनसराय स्थित जी. डी. गोयनका विद्यालय में बारहवीं कक्षा के छात्रों के विदाई समारोह (सायोनारा) का आयोजन किया गया,इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। छात्रों ने अपने साथियों के साथ भी भावनात्मक विदाई ली।

विदाई समारोह में छात्रों ने संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने एक दूसरे को उपहार दिए और यादें संजोएं।

विदाई समारोह (सायोनारा)के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता ,  प्रबंध निदेशक श्री राहुल गुप्ता, सहायक निदेशक श्रीमती श्रेया गुप्ता एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज जायसवाल उपस्थित रहे  विद्यालय प्रबंधन ने जे. ई. ई. की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जिसमें शिरीष कुमार ने  99.75 परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया छात्र ने भौतिक विज्ञान में 99.44, रसायन विज्ञान में 99.59तथा गणित में 99.60 परसेंटाइल प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित कराया इसके अलावा आनंद पटेल ने 99.35 परसेंटाइल के साथ अपनी सफलता दर्ज कराई विद्यालय के 12 से अधिक छात्रो ने 90 से अधिक परसेंटाइल प्राप्त किया विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि, "यह एक भावुक पल है, लेकिन हमें गर्व है कि हमारे छात्र अब नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।"

इस विदाई समारोह में छात्रों ने अपने शिक्षकों और साथियों के साथ अनमोल यादें बनाईं और एक नई यात्रा की शुरुआत की।

इस खबर को शेयर करें: