Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली नाग पंचमी की पूर्व संध्या पर गुरुवार की शाम को सेवड़ी हुदहुदीपुर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर उद्घाटन किया । 

 


प्रतियोगिता में 100,200,400 और 800 मीटर का लक्ष्य रखा गया । दर्जनों बच्चो ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । जिसमें 100 मीटर में अल्ताफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । दूसरे स्थान पर विशाल रहे । 200 मीटर में पवन कुमार प्रथम व दूसरे स्थान पर प्रभु नारायण रहे । 400 मीटर में पायल सिंह प्रथम व दूसरे स्थान पर उजयशा रही । 800 मीटर की दौड़ में पवन कुमार व दूसरे स्थान पर विनीत कुमार रहे ।

 

सभी बच्चो शील्ड व मेडल देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया । कोच व रेफरी की भूमिका में  विजय यादव रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चे अपना कैरियर बनाते है । ऐसे ही आयोजनों से बच्चो को विद्यालयो से आगे बढ़ने का मौका मिलता है । 

 

इस अवसर पर राजेश मिश्रा,लालजी,रविशंकर यादव,करन राय, सुनील किशन,दुर्गेश,लालू,अभिषेक,आशीष,गोबिंद,जगन्नाथ,जगवशी,मरजाद,रामदास आदि उपस्थित थे

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: