Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली क्षेत्र के लोक मंगल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओ द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ ।

मुख्य अतिथि मां खण्डवारी देवी इंस्टीट्यूशन आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह,डॉ0 कविता यादव व सेवानिवृत्त कमिशनर भोला नाथ मिश्रा ने बच्चो द्वारा विज्ञान से सम्बंधित बनाये गये एक एक प्रोजेक्ट को देखा ।

बच्चो से प्रोजेक्ट बनाने का तातपर्य भी पूछे । प्रदर्शनी के पश्चात बच्चो द्वारा रंगारंग डांस का आयोजन हुआ । प्रबंधक योगेंद्र मिश्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया 

 


बच्चो द्वारा प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा बिद्यालय का नक्शा तारकोल से बनाया गया । ग्लोबल वार्मिंग, राज्य,राजधानी व भाषा, प्रकाश संश्लेषण, संज्ञा मॉडल, स्पेस सेटल, बटर फ्लाई, मॉडल सीटी व गांव, रेन वाटर, एयर प्रदूषण, लेजर लाइट सिक्युरिटी , सोलर लाइट ड्रोन,पंखा,पानी बचाने की बिधि,भोजन पाचन प्रणाली आदि दर्जनों बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी थी ।

 

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनी से ही बच्चो के अंदर प्रतिभा निखरती है । जो आगे चलकर इन्हें उचाईयो पर ले जाते है । पढ़ाई के साथ प्रेक्टिकल बहुत जरूरी है

इस दौरान प्रिंसिपल अंकिता गुप्ता,सुनील मौर्या,नागेश गुप्ता,साधना पाण्डेय,पिंकी देवी,संजीव मौर्य,आशीष मोदनवाल,अनिल कुमार,श्रेया शर्मा,रंजना कुमारी,रिशु कुमारी,पुनिता यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: