Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली धानापुर।  शासन के निर्देशानुसार शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय कुसम्ही के बच्चों ने अत्यधिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली।

मतदाता जागरूकता रैली को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान  नए उत्साह के साथ संचालित किया जाए

और आने वाले समय में एक भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे। बच्चों द्वारा तख्ती लेकर मतदान बढ़ाने हेतु कई नारे लगाए।
हम भारत के मतदाता है भारत के भाग्य विधाता हैं


उम्र अठारह पूरी है
मत देना बहुत जरूरी है

 


प्रजातंत्र से नाता है
भारत के मतदाता हैं

 


सत्य और ईमान से
सरकार बने मतदान से
भाई भतीजा नाता है

 


भारत के मतदाता है
ई.वी.एम से देंगे वोट
कहते हैं डंके की चोट
आओ मिलकर अलख जगाएँ

 


शत प्रतिशत मतदान कराएँ
स्कूल जाने से न छूटे, इस उन्होंने कहा कि जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय में अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक ता रैली निकाली जा रही है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नाजमा बेगम,संजय कुमार यादव,संजय सुमन,नत्थू यादव,जय शंकर प्रसाद,मिथिलेश कुमार,नाजनीन फात्मा,नीतू यादव,मीता कुमारी सावित्री देवी,प्रिया कुमारी,अरविंद कुमार,प्रवीण कुमार,उमेश कुमार,सुजीत कुमार,सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: