Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देशन में मतदाता वोट बढ़ाने के क्रम में नगर स्थित सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें प्रधानाचार्य, अध्यापक व बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण कर वोट डालने की अपील किया। 

 


इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करते हुए प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा ने मतदाता जागरूकता रैली के दौरान शपथ दिलाते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहाँ जनता अपना शासक खुद ही चुनतीं है। मतदान हमारा एक संवैधानिक अधिकार है।

पाँच साल में एक बार हमें मतदान का अवसर मिलता है। अतः हमें निष्पक्ष, भयमुक्त होकर मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। अच्छी सरकार, बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य के लिए काम करती है।

 

मतदान का महत्व लोकतांत्रिक पर्व की भांति होनी चाहिए इस प्रकार मतदान के दिन भी हमें अपना कर्तव्य निर्वहन के लिए तैयार रहना चाहिए। सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग एक वोट से दुनिया बदल सकती है। मतदान से देश को बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान प्रधानाचार्या अर्चना सोनी ,आकाश शर्मा ,विशाल शर्मा, देवेंद्र जालान ,फेराज अंसारी ,विजय पांडेय, निक्की ,सुषमा ,किरण वना, रंजना, प्रीति आदि शिक्षक,अभिभावक व बच्चे  शामिल रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: