Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग में मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम दोपहर तीन बजे पत्रकारिता विभाग के परिसर में किया गया था.

इस दौरान मुख्य अतिथियों ने पौधारोपण कर उपस्थित बच्चों को पर्यावरण को बचाने का संकल्प दिलाया. बता दे कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा संचालित अभियान " एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत आयोजित किया गया था. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कला संकाय प्रमुख, प्रो. एमएस पाण्डेय, प्रो. मुकलराज महेता, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर, डॉ. अश्विनी कुमार देशवाल, प्रो. बाला लखेन्द्र, प्रो. नेहा पाण्डेय ने हिस्सा लिया.
 

कार्यक्रम का उद्देश्य पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और छात्रों को प्रेरित करना था। कार्यक्रम में बोलते हुए संकाय प्रमुख एमएस पाण्डेय ने कहा कि  "हमें विश्वास है कि

यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण में योगदान करेगा और हमारे छात्रों और संकाय में जिम्मेदारी की भावना जगाएगा।"

कार्यक्रम में विभाग के छात्रगण, शोधार्थीगण और विशेष रूप से सौरभ सिंह (कार्यपालक अभियंता), अभिजीत गुप्ता

(कनिष्क अभियंता) और ओम प्रकाश (उद्यान विशेषज्ञ) मौजूद रहे. जिन्होंने विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया. जिसमें नारियल का पेड़, विभिन्न प्रकार के फल-फूल के पौधे थे.


रिपोर्ट समीर 
 

इस खबर को शेयर करें: