Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली क्षेत्र के राहुल ग्रुप आफ स्कूल्स एंड कॉलेजेस, मुंबई द्वारा संचालित महुअर कला गांव स्थित राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार को गर्मी के छुट्टी के बाद एक जुलाई विद्यालय खुलने पर प्रथम दिन स्कूल में पहुंचे सभी बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों को क्लास शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने -अपने क्लास में पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर बिस्किट, टाफी देकर सभी बच्चों का स्वागत व सम्मान किया गया।

 

विद्यालय के प्रबंधक सोनू तिवारी ने छात्रों को तिलक और मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक एक वह व्यक्ति होता है जो बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है और उनको अच्छे राह पर चलना सिखाता है।

 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजेश सिंह, शालू सिंह,मनोज चौबे, मनीष कुमार, देवेंद्र प्रताप त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, सूरज मिश्रा, प्रशांत शर्मा, संदीप मिश्रा, अंकिता मिश्रा, नेहा उपाध्याय, माया उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: