.jpg)
चंदौली गर्मियों की छुट्टी के बाद प्राइमरी स्कूल आज से खुल गए हैं
शासन के निर्देश के अनुसार बच्चों को टीका लगाकर स्कूलों में स्वागत
किया गया आपको बता दे की कंपोजिट विद्यालय भोगवार में बच्चों के
माथे पर चंदन और टीका लगाकर प्रधानाध्यापक व अध्यापिकाओ ने
स्वागत किया।
मौके पर प्रधानाध्यापक शिवदास कुमार डॉक्टर सुनीता
तिवारी अध्यापिका बिंदु देवी चंदा देवी सुचिता चटर्जी रीना अग्रहरि
उषा यादव माया कुमारी रुचि मिश्रा गोविंद पटेल हातिम सुदामा नेहा
नीतू आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट जयशंकर तिवारी