![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719644338-whatsapp_image_2024-06-29_at_9.11.19_am.jpg)
प्राथमिक विद्यालय भगेसर में ग्रीष्म अवकाश के बाद पुनः विद्यालय खुलने पर सभी छात्रों का हुआ स्वागत।
विकास खंड पहाड़ी के प्राथमिक विद्यालय भगेसर मे शुक्रवार को बच्चों का बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया गया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी फराह रईस ने सभी बच्चों को रोली टीका लगाकर उनका स्वागत किया.
खंड शिक्षा अधिकारी ने समर कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया. समर कैंप के अंतर्गत बच्चों ने आज अमृतसरोवर का भ्रमण कर जल संचयन के बारे में जाना. I*