Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सद्भावना कोचिंग इंस्टीट्यूट गरौंडी में संस्था में पढ़ने वाले कक्षा 10 वी बोर्ड की परीक्षा में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। संस्था में प्रथम आने वाला विद्यार्थी प्रितेश कुमार 94.33% अंक प्रतिशत के साथ नवज्योति इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान तथा मिर्जापुर जिले में 11 वां स्थान प्राप्त किया

 


 कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में प्रबंधक नवज्योति इंटर कॉलेज श्री संजय सिंह, डायरेक्टर नोबेल इंस्टीट्यूट वाराणसी डॉ सुनीत मिश्रा, श्री आदेश पांडेय, श्री गोपाल सिंह, श्री जयप्रकाश, श्री चौधरी रमेश सिंह संस्थापक अन्नदाता मंच जमालपुर, सद्भावना कोचिंग के डायरेक्टर श्री सुरेश कुमार के साथ डॉ मेवा प्रसाद, श्री देवराज सिंह, श्री राजकुमार दुबे, श्री विक्रांत वर्मा, श्री अभिषेक कुमा

र, श्री विकास कुमार मौर्य, श्री कृष्णमोहन दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
   कार्यक्रम के कुल 30 बच्चों को सम्मानित किया गया तथा प्रथम स्थान आने वाले प्रितेश को आदेश पांडेय जी ने नई साइकिल देने की घोषणा की, तथा वृच्छा रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का आभास भी कराया । 

 


  कार्यक्रम का संचालन श्री जे. बी. सिंह प्रबंधक अदिति कॉन्वेंट स्कूल बभनी अदलहाट ने किया।

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366    

इस खबर को शेयर करें: