![Shaurya News India](backend/newsphotos/1737202744-whatsapp_image_2025-01-18_at_4.18.22_pm.jpg)
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
ट्रंप के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले अमेरिका में टिकटॉक बैन किया जाने वाला है।
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते वहां टिकटॉक बैन किया जा रहा है।
SC ने टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस को इसे अमेरिकी फर्म को बेचने के लिए कल तक का वक्त दिया है।