Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस न्यूरोलॉजी विभाग के सभागार में शुक्रवार को जिला प्रशासन और बीएचयू एक साथ आए. कम्युनिटी में जागरूकता और समय से इलाज मिले इसके लिए मिशन ब्रेन बनारस की शुरुआत की गई. जिला प्रशासन की ओर से सीडीओ और बीएचयू आईएमएस निदेशक प्रोफेसर एस एन शंखवार ने इसको लेकर चर्चा की. 

इस दौरान योजना बनी कि बीएचयून्यूरोलॉजी विभाग अब जिले के सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स) और आशा कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षित करेगा. ब्रेन से जुड़ी बीमारी (लकवा और मिर्गी) के लक्षण, प्राइमरी ट्रीटमेंट और जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर्स समय से पहुंचाने के लिए सलाह देंगी. यूपी में यह पहला प्रयास होगा जब जिला प्रशासन के साथ मिलकर बीएचयू आमजन को जागरूक करने और इलाज का सलाह देगा.

सीडीओ ने कहा कि बनारस में बीएचयू जैसा सेंटर्स है, इसका सीधा लाभ मरीजों को मिल सकता है. आमजन को सीधा लाभ मिले, यह हम सबका सामूहिक प्रयास होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र के जनजागरूकता कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि अब तक अकेले प्रोफेसर मिश्र जागरूकता फैला रहे थे अब हम सब मिलकर जागरूक करेंगे. 

आईएमएस निदेशक प्रोफेसर एस एन शंखवार ने कहा कि बीएचयू एम्स की सुविधाएं सीधे मरीजों तक पहुंचे इसके लिए हम हर स्तर पर तैयार है. सुपर स्पेशलिटी इलाज का लाभ कम्युनिटी को मिले इसके लिए हम प्रयासरत है. 

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अभिषेक पाठक ने बताया कि यथाशीघ्र मॉड्यूल तैयार कर लिया जाएगा. महीने में दो दिन ट्रेनिंग दी जाएगी. कहा कि जब जिला प्रशासन का सहयोग हमें मिलेगा तो तय मानिए हम लकवा जिसमें साढ़े 4 घंटा गोल्डेन पीरियड मानते है ऐसे में हम ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जान भी बचा सकते है. सभागार में उपस्थित सभी आशा कार्यकर्त्री, सीएचओ और छात्र छात्राओं को इसका महत्व प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया. अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन भी प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने किया. इस मौके पर सीडीओ हिमांशु नागपाल, आईएमएस निदेशकएसएन शंखवार , एडिशनल सीएमओ डॉ. यतीश, प्रोफेसर अभिषेक पाठक
दीपिका जोश, डॉक्टर आनंद, डॉक्टर वरुण  मौजूद रहे.

रिपोर्ट पुनित यादव

इस खबर को शेयर करें: