Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रविवार, 20 अप्रैल 2025 को नगर के पीली कोठी स्थित संत मेरीज चर्च में पास्खा (ईस्टर) जागरण के पर्व को बडे धूम धाम से मनाया गया। समारोह के दौरान फादर जेकब बोना डिसूज़ा ने ज्योति का गुणगान करते हुए प्रतीकात्मक रूप से सबको संदेश देते हुए कहा कि प्रभु येसु जो संसार की ज्योति हैं, अपने मृत्यु और पुनरूथ्तान द्वारा पाप रूपी अंधकार को दूर कर दिया।


 कार्यकम के मुख्य अतिथि फादर रोनाल्ड ने अपने संबोधन में कहाकि आज पास्खा पर्व है और आज के दिन प्रभु येसु मृतकों में से जी उठे हैं। हम खीस्तीय जन विश्वास करते हैं कि प्रभु येसु इस संसार में एक मुक्तिदाता बनकर आये थे और उन्होने कूस पर अपना प्राण त्यागकर समस्त मानव जाति को पापों के बंधनों से मुक्ति दिलाई और फिर एक बार मनुष्य को ईश्वर के पुत्र पुत्रियाँ बना दिया।

हम खीस्तीयों के लिए प्रभु येसु के पुनरूत्थान खीस्तीय जीवन का केंद्र बिंदु हैसमारोह के दौरान सभी खीस्तीय विश्वासियों ने भक्ति भाव से पूजन विधि में भाग लिया और अपने बप्तिस्मा के प्रतिज्ञाओं को दुहराया और पुनर्जीवित प्रभु येसु में अपना विश्वास को प्रकट किया।

अंत में फादर जेकब ने सभी को पास्खा पर्व की बधाईयाँ दी और सभी ने खुशियों को एक दूसरे के साथ बॉट लिया।
 

इस खबर को शेयर करें: