Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

वाराणसी: अमरा पेट्रोल टंकी के पास जल भराव का माहौल हमेशा बना रहता है जिससे की रोजाना दुर्घटना होते रहता है। दरअसल पेट्रोल टंकी के 10 मीटर के ही दूरी पर चौराहा है। जहां की अमरा गांव और कर्मनवीर गांव के लोगों का निकलने का मार्ग है।

जिससे वहां खतरा अधीक रहता है क्यूंकि गांव से सीधे सड़क आकर डी एल डब्ल्यू चुनार रोड़ मार्ग में आकर मिलती है। जहां ये चौराहा है वहां हमेशा कर्मनवीर के रोड़ की छोर के तरफ़ हमेशा रोड़ खराब रहती है और मार्ग पर जल भराव रहता है

इन दिनों बारिश के मौसम में वर्षा के कारण जल जमाव लगातार बना  है जिससे सड़क के गढ़ों का पता नहीं चलता जिन कारण दुर्घटना होते रहता है।

जिसके कारण वहां की नागरिक व चुनार रोड़ से ट्रैवल करने वाली सभी जनता को इन जल जमाव वाले जिल्लतो को झेलना पड़ता है। साथ ही जल निकलने का भी कोई साधन नहीं है न ही इसपर कोई कार्यवाही होती है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: