![Shaurya News India](backend/newsphotos/1732093791-whatsapp_image_2024-11-19_at_7.47.20_pm.jpg)
सैयदराजा -(चंदौली ) नगर पंचायत के वार्ड नं० 8 सुभाष नगर के रहने वाले फिल्म लेखक अमित गुप्ता को मुंबई मे जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहा है।दरअसल पूरा मामला यह कि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस फिल्म की कहानी का क्रेडिट अमित गुप्ता को नहीं मिला है। इसलिए इस फिल्म के सभी निर्माताओं के खिलाफ शिकायत पुलिस स्टेशन में हो गई थी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं।
पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद अमित गुप्ता को धमकियों के फोन आने लगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आए कॉल भी शामिल है। अमित गुप्ता का कहना है कि 5 नवंबर को करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ ने एक अनजान नंबर से अमित गुप्ता को फोन किया और उनसे फिरौती माँगी और जान से मारने की धमकी दी।
जबकी अमित गुप्ता का बार-बार यही कहना था कि वो कानून के हिसाब से जा रहे हैं। जिस पर सुरजीत सिंह ने कहा कि मैं जिस जगह पर बैठा हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सुरजीत सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि अमित गुप्ता तुझे अगर अपनी जान बचानी है तो मुझे पैसे दे, वर्ना मैं तुझे जान से मार दूँगा। क