![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721626868-whatsapp_image_2024-07-22_at_6.29.32_am.jpg)
चंदौली सकलडीहा किसी ने क्या खूब कहा है तुम लोगों की मदद करोगे तो खुदा तुम्हारी मदद करेगा इस मुहिम को सार्थक बनाते हुए रविवार को अली एजुकेशनल एंड एम्पावरमेंट ट्रस्ट (AEET) द्वारा कस्बा सकलडीहा में स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाकर लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
साथ ही विभिन्न प्रकार के दवाओ का आशा एवं लोगों में वितरण भी किया गया संस्था की टीम द्वारा शिविर कैंप में मौजूद सभी लोगों को लंच पैकेट के साथ-साथ स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी दी गई
संस्था के संरक्षक मोनू अली ने कहा कि आज भी स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर लोग जागरूकता की कमी देखी जा रही है ऐसे दौर में हमें स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की सेवा करनी चाहिए
समाजसेवी महताब अली ने कहा कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय एवं लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य है
यह संस्था अपने इस मुहिम को लेकर गांव गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने एवं दवाओं का वितरण करने का कार्य करेगी
इसी के तहत कस्बा सकलडीहा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया मौके पर संस्था संरक्षक मोनू अली समाजसेवी महताब अली रुक्शाद अली सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे