Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

* तालिबान ने दावा किया कि अब तक, पाकिस्तान की 2 सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के कई जवान भी मारे गए हैं।

* झड़प में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

* बीते दिन तालिबान के लड़ाके पाकिस्तान की सीमा की ओर बढ़ रहे थे. आज दोनों के बीच खोस्त और पख्तिया प्रांतों से लगी सीमा पर आज सुबह से झड़प चल रही है

तालिबानी लड़ाकों के आगे बढ़ने पर पाकिस्तानी पीएम ने धमकी दी थी कि तालिबान लड़ाई से परहेज करें वरना वे हमले जारी रखेंगे. लेकिन इस धमकी का असर तालिबान पर नहीं पड़ा है।

इस खबर को शेयर करें: